Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी के बाद मुंबई एयरपोर्ट से 99 किलो सोना जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोटबंदी के बाद मुंबई एयरपोर्ट से 99 किलो सोना जब्त
मुंबई , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (20:33 IST)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अचानक 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 के नोट कानूनी रूप से बंद करने के ऐलान के बाद कालाधन रखने वाले लोग ज्वैलरी की दुकानों पर दौड़े और रातभर में न जाने कितना किलो सोना खरीदा। 8 नवंबर के बाद से मुंबई एयरपोर्ट पर अब तक 99 किलो सोना जब्त किया जा चुका है। नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा चार प्रमुख नगरों में जो सोना पकड़ा गया है, उसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ ने अब तक 39.25 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है।
मोदी द्वारा जब 8 नवंबर की रात देश में बड़े नोटों के चलन पर प्रतिबंध लगाया, तब लोगों के पास जो काली कमाई थी, उसे सोने की खरीद के रूप में खपाया गया। देशभर के बड़े शहरों में अलसुबह तक पुराने बड़े नोटों में सोने की खरोद-फरोख्त हुई। अहमदाबाद में तो ज्वेलरी शॉप पर ऐसी भीड़ टूटी कि दुकान ही बंद करना पड़ी। अकेले इंदौर में सोना 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिका। 
 
देशभर में सोने की खरीद की खबर जब सरकार के कानों तक पहुंची, तब कई जगह छापेमारी भी हुई और सोने की दुकानों के बिल के साथ ही साथ सीसी कैमरों को भी खंगाला गया। दूसरी तरफ सीआईएसएफ की नजरें भी एयरपोर्ट पर चौकन्नी रहीं। एयरपोर्ट पर सोना जब्त करने वालों में मुंबई शीर्ष पर रहा, जहां 99 किलोग्राम सोना पकड़ा गया है। सीआईएसएफ सोना पकड़ने की कार्रवाई मुंबई के अलावा दिल्ली, कोलकाता और रायपुर एयरपोर्ट पर की गई। इस कार्रवाई में 39.25 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त हुआ है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार चालक ने किया एटीएम क्षतिग्रस्त