Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत और अमेरिका का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें National News
, मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (19:16 IST)
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वह हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर कार्रवाई करे। भारत और अमेरिका के बीच खुफिया जानकारी साझा करने पर सहमति हुई है। साथ ही भारत ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ के बारे में जानकारी दी गई। 
भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ पर्यावरण पर भी विस्तार से चर्चा हुई। स्वराज ने बताया कि सीमा पार आतंकवाद को लेकर कैरी को अवगत कराया गया। समुद्री सुरक्षा पर सहयोग मजबूतर करने पर भी दोनों देशों में सहमति बनी। 

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों ही देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि अच्छे और बुरे आतंकवाद में भेदभाव नहीं होना चाहिए। दोनों देशों की ओर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया कि वह हाफिज मोहम्मद सईद, जैश ए मोहम्मद और दाऊद पर कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवाद शांति एवं पूरी दुनिया के लिए खतरा है। सुषमा एनएसजी में सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 440 अंक उछला