नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
मिथुन चक्रवर्ती के एक करीबी सूत्र ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि उन्होंने अभी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफा देने की केवल पेशकश की है।
सूत्र ने बताया कि चक्रवर्ती ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को ई-मेल के जरिए अपने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने सभापति से कहा कि वह संसद सत्र में भाग नहीं ले पाए हैं। स्वास्थ्य कारणों से उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है और यदि सदन चाहे तो वह उसकी सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जून 2015 में इस तरह की खबरें आई थीं कि मिथुन चक्रवर्ती ने शारदा ग्रुप से लिए गए एक करोड़ बीस लाख रुपए प्रवर्तन निदेशालय में जमा कराए थे। (वार्ता)