Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'वेटर' टिप्पणी को लेकर वाड्रा और स्वामी का एक-दूसरे पर निशाना

हमें फॉलो करें 'वेटर' टिप्पणी को लेकर वाड्रा और स्वामी का एक-दूसरे पर निशाना
नई दिल्ली , शनिवार, 25 जून 2016 (18:58 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने वेटरों से संबंधित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पर कटाक्ष किया तो जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि वाड्रा को राजनीतिक टिप्पणी करने की बजाय जेल से बाहर रहने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
स्वामी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा था कि कोट और टाई  पहनते हैं, तो वे वेटर की तरह लगते हैं तथा उनको भारतीय कपड़े पहनने का निर्देश दिया जाना चाहिए।
 
वाड्रा ने स्वामी के इस बयान को लेकर फेसबुक पोस्ट में कहा कि जीविका के लिए कड़ी मेहनत  करने वाले वेटरों को कमतर दिखाना, उनके बारे में दया दिखाना और अपमानजनक बयान देना  निंदनीय और वर्गवादी है। स्वामी ने उन पर पलटवार किया। 
 
उन्होंने कहा कि वाड्रा को राजनीतिक टिप्पणी करने की बजाय जेल से बाहर रहने पर ध्यान  केंद्रित करना चाहिए। जेटली एवं उनके मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ लगातार निशाना  साधने को लेकर भाजपा नेतृत्व के नाराज होने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने  कहा कि यह प्रेस कह रहा है, मैं नहीं जानता। (भाषा)
National News, Robert Vadra, Subramanian Swamy, Arun Jaitley राष्‍ट्रीय समाचार, रॉबर्ट वाड्रा, सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, वेटर टिप्‍पणी विवाद, अरुण जेटली 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पतंजलि आयुर्वेद का कारनामा, चौंक जाएंगे...