Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलाहकारों पर घिरे नवजोत सिंह सिद्धू, मनीष तिवारी ने कहा- क्या ऐसे लोग पार्टी में होने चाहिए?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलाहकारों पर घिरे नवजोत सिंह सिद्धू, मनीष तिवारी ने कहा- क्या ऐसे लोग पार्टी में होने चाहिए?
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (15:52 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के 2 सलाहकारों की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर सोमवार को पार्टी नेतृत्व से इस पर आत्ममंथन करने का आग्रह किया कि क्या ऐसे लोगों को पार्टी में होना चाहिए, जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका रुझान पाकिस्तान समर्थक है।

 
उन्होंने सिद्धू के 2 सलाहकारों प्यारेलाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली की कथित टिप्पणियों को लेकर यह बयान दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी ने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से आग्रह करता हूं कि इसको लेकर गंभीरता से आत्ममंथन करें कि जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थक रुझान है, क्या उन्हें कांग्रेस की पंजाब इकाई का हिस्सा होना चाहिए? यह उन सभी लोगों का मजाक है जिन्होंने भारत के लिए अपना खून बहाया है।

webdunia
 
प्यारेलाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। दूसरी तरफ माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। अमरिंदर सिंह ने इन कथित टिप्पणियों को लेकर रविवार को सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Afghanistan Crisis : कोरोना संक्रमित मिले अफगानिस्तान से भारत लौटे 2 नागरिक, मचा हड़कंप