Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौसेना ने जब्त किया मछली पकड़ने वाले जहाज से 3000 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ

हमें फॉलो करें नौसेना ने जब्त किया मछली पकड़ने वाले जहाज से 3000 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ
, सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (17:42 IST)
कोच्चि। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मछली पकड़ने वाले जहाज से 3000 करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ जब्त किया है। इस जहाज के विदेशी मूल का होने की आशंका है। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना का जहाज 'सुवर्ण' अरब सागर में निगरानी गश्त पर था और इसी दौरान इसका सामना मछली पकड़ने वाले जहाज से हुआ, जो संदिग्ध स्थिति में वहां से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, जहाज की जांच करने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज के दल ने उसकी तलाशी ली, जिससे उससे 300 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ जब्त किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच के लिए जहाज को उसके चालक दल के सदस्यों के साथ नजदीकी बंदरगाह, कोच्चि ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 3,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है।

प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती किस स्थान से या किस दिन की गई।उन्होंने कहा, यह एक बड़ी कार्रवाई है, केवल मात्रा और लागत के संदर्भ में नहीं, बल्कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी मार्गों को बाधित करने के दृष्टिकोण से भी, जो मकरान तट से शुरू होता है और भारतीय, मालदीव और श्रीलंका गंतव्यों की ओर जाता है।

प्रवक्ता ने कहा कि नशीली दवाओं की लत से मनुष्य को होने वाले नुकसान के अलावा मादक पदार्थ व्यापार आतंकवाद, कट्टरता और आपराधिक गतिविधियों में शामिल के सिंडिकेट का वित्त पोषण करता है।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हर्षवर्धन पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- स्वास्थ्य मंत्री ने राजनीतिक ओछापन दिखाया