sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनमोहन के पूर्व सलाहकार ने मोदी को सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjaya Baru
हैदराबाद , रविवार, 13 मार्च 2016 (16:00 IST)
हैदराबाद। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने कहा है कि पिछले 20 महीनों के दौरान राजग सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचारमुक्त रहा है लेकिन मीडिया के एक वर्ग का उसके प्रति विरोध इस चौथे स्तंभ से निबटने में उसका बेवकूफीभरा दृष्टिकोण है।
 
बारू ने शुक्रवार को हैदराबाद प्रेस क्लब और हैदराबाद पार्क द्वारा आयोजित ‘मोदी और मीडिया’ विषयक एक अंतरसंवाद सत्र में कहा कि मैं आपसे सहमत हूं। कुछ सामने नहीं आया है (भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है।) निश्चित ही, सभी लोग आपसे कहते हैं कि यह भ्रष्टाचार के मामले में अच्छी सरकार है। खासकर पेट्रोलियम, उद्योग, दूरसंचार जैसे मंत्रालय में जहां पिछली सरकार (संप्रग-2) में कई बड़े भ्रष्टाचार के मामले हुए।
 
उन्होंने कहा कि ये लोग ईमानदार एवं पारदर्शी हैं, यह आम धारणा है। मैं आपसे सहमत हूं। उन्होंने कहा कि लेकिन मीडिया का एक वर्ग राजग सरकार के प्रति कुछ बेवकूफीभरी बातों जैसे पत्रकारों को बिकाऊ कहना और उनके लिए उपलब्ध नहीं होना की वजह से उसका विरोधी है।
 
बारू ने कहा कि मीडिया के विरोध की वजह पहले मैं नहीं मानता कि सभी मीडिया विरोधी हैं। ज्यादातर मीडिया अब भी मोदी का समर्थक है। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन ज्यादातर विरोध कुछ इन बेवकूफीभरी बातों की वजह से है़, जैसे आप पत्रकारों को बिकाऊ कहते हैं, आप उन्हें अनुमति नहीं देते, आप उन्हें साक्षात्कार नहीं देते, आप संवाददाता सम्मेलन नहीं करते, आप पत्रकारों को खुश रखिए, वो आपको खुश रखेंगे। 
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी सरकार ने मीडिया के बगैर ही रहने का फैसला किया है? तो उन्होंने कहा कि अब सरकार के अंदर दृष्टिकोण बन रहा है कि उसे मीडिया रणनीति की जरूरत है।
 
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार ने कहा कि यह सच है कि आपको चुनाव जीतने के लिए मीडिया की जरूरत नहीं होती, लेकिन जब आप एक बार सत्ता में आ जाते हैं तो अपनी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए आपको मीडिया की जरूरत होती है। 
 
उन्होंने मोदी की लोकप्रियता पर कहा कि यह बिलकुल खुला मैदान है अतएव वे प्रतिस्पर्धा में मीलों आगे हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi