नई दिल्ली। एक ओर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि JEE और NEET परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी, वहीं विभिन्न संगठन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का हवाला देकर इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि परीक्षा के लिए बच्चों की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता।
-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि तय समय पर होंगी JEE और NEET की परीक्षाएं।
-एनटीए ने नीट एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए। इसे एनटीए की साइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
-लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी परीक्षाओं का विरोद किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों को बाहर निकलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
-सोनू कहा कि परीक्षा के लिए वक्त दिया जाना चाहिए क्योंकि बिहार में ही कम से कम 13 से 14 जिले बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में छात्र परीक्षा केन्द्र तक कैसे पहुंचेंगे।
-JEE परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
-इन परीक्षाओं में करीब 26 लाख छात्र-छात्रा शामिल होने वाले हैं।
-कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर कई संगठन इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं।
-पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने भी कोरोना काल में परीक्षा नहीं कराने की मांग का समर्थन किया।
-शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना महामारी के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए ऑल इंडिया लेवल पर एग्जाम कराने का बचाव किया है।
-निशंक ने कहा कि पैरेंट्स और स्टूडेंट्स लगातार दबाव बना रहे हैं। उनके परिवार परीक्षाएं चाहते हैं। जेईई एग्जाम के लिए 80% छात्र पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।
-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की।
-नीट और जेईई परीक्षाओं से 28 लाख छात्रों के कोरोनावायरस की चपेट में आने का खतरा।