मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख के भाई नयाबुद्दीन शेख ने सीबीआई की एक विशेष अदालत से कहा कि फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़े बयान में उन्होंने कभी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह या पुलिस अधिकारी अभय चुडासमा का नाम नहीं लिया था।
सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में कई समन जारी किए जाने के बाद अदालत में पेश हुए नयाबुद्दीन ने सीबीआई जज एस.जे. शर्मा की अदालत में सोमवार को यह बयान दिया।
सीबीआई के मुताबिक नयाबुद्दीन ने जांच एजेंसी को बताया था कि शाह और चुडासमा ने सोहराबुद्दीन मामले में उसे धमकी दी थी।
एक सवाल के जवाब में सोमवार को नयाबुद्दीन ने साफ इनकार किया कि उसने 2010 में सीबीआई से कहा था कि शाह और चुडासमा ने उसे धमकी दी। उसने अदालत से कहा, 'मैंने इन दोनों का कभी नाम नहीं लिया।'
मुठभेड़ के समय शाह गुजरात के गृहमंत्री थे। निचली अदालत ने शाह को इस मामले में बरी कर दिया है। (भाषा)