Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ayodhya जंक्शन का नया नाम अयोध्या धाम, 30 को होगा उद्‍घाटन

हमें फॉलो करें Ayodhya जंक्शन का नया नाम अयोध्या धाम, 30 को होगा उद्‍घाटन
, बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (19:28 IST)
Name of Ayodhya Junction changed: राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम भी बदल दिया गया है। अब अयोध्या के रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की थी। 
 
उल्लेखनीय है कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन नई साज-सज्जा के साथ तैयार है। 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन का उद्‍घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 
 
रामनगरी अयोध्या की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन को विस्तार दिया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है।

करोड़ों रुपए की लागत से बने रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर जैसा स्वरूप दिया गया है। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। 

हिन्दू कलाकृतियों से सजावट : अयोध्या में रेलवे स्टेशन ही नहीं राम पथ और अन्य प्रमुख सड़कों पर स्थित दुकानों के शटरों को हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियों से सजाया गया है। इन कलाकृतियों में मंदिर की आकृति के साथ जय श्रीराम के नारे और स्वस्तिक चिन्ह शामिल हैं। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर को सजाने के प्रयासों के तहत स्थानीय अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम दिया है।
 
सहादतगंज और नया घाट को जोड़ने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क को पुनर्विकास के बाद नया नाम रामपथ दिया गया है। इसके दोनों और बड़ी संख्या में स्थित दुकानों को संवारा गया है। बिड़ला धर्मशाला से नया घाट तक का क्षेत्र फिलहाल जय श्रीराम, भगवान राम, राम दरबार की तस्वीरों और आगामी राम मंदिर की कलात्मक प्रस्तुति वाले भगवा झंडे बेचने वाले विक्रेताओं से भरा हुआ है।
 
इस मार्ग पर कई विक्रेता भगवान राम की फ़्रेमयुक्त तस्वीरें और राम मंदिर की प्रतिकृतियां भी बेच रहे हैं। पिछले दो वर्षों में अयोध्या में किए गए पुनर्विकास के तहत इस सड़क को दोनों तरफ से चौड़ा किया गया है और इसके लिए सामने की ओर से कई संरचनाओं को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया गया। इस खंड पर कई पुरानी इमारतें भी स्थित हैं, जिन्हें बाहर से मरम्मत कर सजाया गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु में कई जगह तोड़फोड़, साइनबोर्ड पर 60 प्रतिशत कन्नड़ भाषा वाले नियम को लेकर KRV सदस्यों का हंगामा