प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 रुपए और 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है। इन पुराने नोटों की जगह सरकार नए 500 रुपए और 2000 रुपए के नोट पेश करेगी। सोशल मीडिया में ये खबरे आई थीं कि 2000 के नोट पर नेनो चिप होगी, जिससे इन नोटों को कहीं पर भी ट्रेक किया जा सकेगा।
आरबीआई ने इनकी तस्वीरें जारी कर दी हैं और नए 2000 रुपए व 500 रुपए के नोट के बारे में जानकारी भी दी है, लेकिन मंगलवार से पहले भी व्हाट्सएप पर 2000 रुपए के नोट को लेकर मैसेज भेजे जा रहे थे। इन मैसेज में 2000 रुपए के नोट में एक 'नैनो जीपीएस चिप' होने की बात कही जा रही है जिसे कहीं से भी ट्रैक किया जा सकता है।
अब खबर आ रही है कि 2000 नोट में किसी प्रकार की चिप नहीं होगी। अरुण जेटली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह चिप वाली बात कहां से आई, मुझे नहीं मालूम।