Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6000 एनजीओ को कारण बताओ नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें 6000 एनजीओ को कारण बताओ नोटिस
, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (19:38 IST)
नई दिल्‍ली। सरकार ने बताया कि पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में वार्षिक रिटर्न फाइल नहीं करने को लेकर करीब 6000 गैर सरकारी संगठनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, वित्तीय वर्ष 2010-11 से लेकर 2015-16 के दौरान वार्षिक रिटर्न दायर नहीं करने को लेकर करीब 6000 एनजीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
 
रिजिजू ने कहा कि एफसीआरए-2010 और इसके बाद बनाए गए नियमों के अनुसार, इस कानून के तहत विदेश से अनुदान हासिल करने वाले हर व्यक्ति को आय और खर्च के स्टेटमेंट, रसीद एवं भुगतान खाते एवं बैलेंस शीट की स्कैन प्रति के साथ एक हस्ताक्षरित अथवा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित रिपोर्ट ऑनलाइन सौंपनी होती है।
 
मंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी अनुदान हासिल करने एवं उसके उपयोग का विवरण गैर सरकारी संगठनों द्वारा वार्षिक रिटर्न के जरिए दिया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फर्जी मुठभेड़ मामले में डीजी वंजारा, दिनेश एमएन बरी