Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैबिनेट ने एनआईए को मजबूत बनाने के लिए 2 कानूनों में संशोधन को दी मंजूरी

हमें फॉलो करें कैबिनेट ने एनआईए को मजबूत बनाने के लिए 2 कानूनों में संशोधन को दी मंजूरी
, सोमवार, 24 जून 2019 (23:55 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समझा जाता है कि देश और विदेश में आतंकी मामलों की जांच में एनआईए को और मजबूत बनाने के लिए 2 कानूनों को संशोधित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में बताया।
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कानून और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून को संशोधित करने के लिए आगामी दिनों में संसद में अलग-अलग विधेयक लाए जाएंगे। प्रस्ताव से अवगत सूत्रों ने बताया कि संशोधन से एनआईए साइबर अपराध और मानव तस्करी के मामलों की जांच कर पाएगी।
 
यूएपीए की अनुसूची 4 में संशोधन से एनआईए आतंकवाद से जुड़े संदिग्ध लोगों को आतंकी घोषित कर पाएगी। अभी केवल संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किए जाते हैं। मुंबई में आतंकी हमले के बाद 2009 में एनआईए की स्थापना की गई थी। हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।
 
सूत्रों ने कहा कि 2017 के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय नई चुनौतियों से मुकाबला के वास्ते एनआईए को और शक्तिशाली बनाने के लिए 2 कानूनों पर विचार कर रहा है। विदेशों में रहने वाले भारतीयों को प्रॉक्सी वोटिंग की सुविधा प्रदान करने से जुड़ा विधेयक पेश करने के प्रस्ताव को सोमवार को नहीं लाया सका। इसी तरह का एक विधेयक पिछले महीने 16 वीं लोकसभा के भंग होने के बाद निरस्त हो गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश 62 रनों से विजयी, शाकिब 50 रन और 5 विकेट लेकर ICC World Cup के दूसरे ऑलराउंडर बने