Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NIA ने साजिश को लेकर PLFI के 2 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें NIA ने साजिश को लेकर PLFI के 2 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 जून 2024 (23:46 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रचने और रेलवे ठेकेदारों, व्यापारियों व अन्य से जबरन वसूली करने को लेकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के 2 सदस्यों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया। एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
 
एनआईए ने कहा कि निवेश कुमार उर्फ ​​निवेश पोद्दार और रमन कुमार सोनू उर्फ ​​सोनू पंडित के खिलाफ रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इसमें कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठन के सदस्य पीएलएफआई को मजबूती प्रदान करने और पुनर्जीवित करने की साजिश में शामिल थे। इसमें कहा गया है कि यह संगठन भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने में शामिल है।
 
एनआईए की जांच के अनुसार वे झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, रेलवे ठेकेदारों और अन्य से जबरन वसूली के जरिए धन जुटा रहे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने सेना के नए प्रमुख, जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे