Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेरोइन जब्ती को लेकर NIA ने 3 राज्यों के 8 ठिकानों की ली तलाशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेरोइन जब्ती को लेकर NIA ने 3 राज्यों के 8 ठिकानों की ली तलाशी
, मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (23:44 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने हेरोइन जब्ती मामले को लेकर मंगलवार को पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के 8 ठिकानों की तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 24 अप्रैल को अमृतसर के अटारी में स्थापित एकीकृत जांच चौकी (ICP) पर हेरोइन सहित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में संलिप्त व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ मुलेठी की खेप में छिपाकर लाई जा रही थी, जो अफगानिस्तान से भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सीमा शुल्क विभाग ने मामला दर्ज किया और पिछले साल 30 जुलाई को एनआईए ने दोबारा मामला दर्ज किया। इसका उद्देश्य न केवल मादक पदार्थ जब्ती की जांच करनी थी बल्कि इस अवैध मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े गिरोह में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों की भूमिका का भी पता लगाना था।
 
एनआईए ने शुरुआती जांच पूरी करने के बाद 4 संदिग्धों राजी हैदर जैदी, शाहिद अहमद जिसे काजी अब्दुल वदूद के नाम से भी जाना जाता है और नजीर अहमद क्वानी (3 अफगान नागरिक) और विपुल मित्तल के खिलाफ 16 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी में दस्तावेज और डिजिटल उपकरण सहित अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली सामग्री मिली है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुराग ठाकुर ने लगाया आरोप, 26/11 के हमले समय मनमोहन चले गए थे 'साइलेंट मोड' में