Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच NIA करेगी, धरना-प्रदर्शन समाप्त, गुरुवार को मप्र में बंद

हमें फॉलो करें sukhdev singh gongamadi
, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (00:36 IST)
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान के बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA)करेगी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की मंगलवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी।
 
प्रशासन के आश्वासन के बाद गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत समेत अन्य लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है। इस हत्याकांड के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच, हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया गया है।
 
गोगामेड़ी के परिजनों के बीच बुधवार को हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि इस मामले की जांच के लिए एनआईए को सिफारिश की जाएगी। इसके साथ ही गोगामेडी के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन होते ही मुआवजा राशि दी जाएगी साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एडीजी क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने की बात की है। 
 
गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार : सुखदेव की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि हमें अभी उच्च अधिकारियों ने बताया कि श्याम नगर थाने के एसएचओ और दूसरे पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को पैतृक गांव गोगामेड़ी में शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।  
 
क्या कहा आरोपी के पिता ने : गोगामेड़ी की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों में से एक के परिवार ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनका आरोपी से कोई संपर्क नहीं हुआ है। इस मामले में आरोपी नितिन फौजी के पिता ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कहा कि 9 नवंबर को मेरा बेटा महेंद्रगढ़ में अपनी कार ठीक कराने के लिए गया था। उसी दिन उसने अपनी कार ठीक कराई, लेकिन उस दिन के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। 
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का रहने वाला है। रोहित सिंह राठौड़ नागौर जिले के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा का रहने वाला है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार के बाद I.N.D.I.A. के घटक दलों ने की रणनीति पर चर्चा, जल्द होगी प्रमुख नेताओं की बैठक