नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने भारत में ढांचागत विकास योजनाओं तथा निवेश अवसरों की संभावना पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया है।
मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि गडकरी 11 मई को अपना भाषण देंगे और लंदन स्टॉक एक्सेंज में ट्रेडिंग के लिए बाजार की शुरुआत भी करेंगे। संयोग से इसी दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मसाला बांड के लंदन शेयर बाजार में सूचीबद्ध किए जाने की भी उम्मीद है।
मसाला बांड भारत सरकार की अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके लिए निवेशक भारतीय मुद्रा में भी निवेश कर सकते हैं। (वार्ता)