nitin gadkari on falling chhatrapati shivaji statue : केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता, तो वह कभी नहीं गिरती।
उन्होंने फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समुद्र के नजदीक बनने वाले पुलों के निर्माण में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता, तो वह कभी नहीं गिरती।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि समुद्र किनारे की इमारतों में जल्दी जंग लग जाता है। जब मैं (महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में) मुंबई में 55 फ्लाईओवर के निर्माण का काम कर रहा था, तो एक व्यक्ति ने मुझे बेवकूफ बनाया। उसने लोहे की छड़ों पर कुछ पाउडर कोटिंग लगाई और कहा कि ये जंग-रोधी हैं। लेकिन उनमें जंग लग गई।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल समुद्र से 30 किलोमीटर के भीतर ही किया जाना चाहिए। यहां स्टेनलेस स्टील के बगैर बात नहीं बनेगी।
गडकरी ने कहा कि जहां हार्ड रॉक होगी वहां ड्रील के लिए मजबूत मशीनें लगेगी। वहीं सॉफ्ट मशीन वाले इलाकों में दूसरी मशीनें काम कर सकती है। मुझे लगता है कि अलग अलग जगहों के हिसाब से अलग अलग मशीनों का इस्तेमाल हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में 8 माह पहले बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने से वहां हड़कंप मच गया। इस घटना से लोग खासे नाराज हैं। विपक्ष इस मामले में लगातार प्रदर्शन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार घटना के लिए माफी मांग चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta