Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेहला रशीद ने गडकरी पर लगाया मोदी की हत्या की साजिश का आरोप, मंत्री ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेहला रशीद ने गडकरी पर लगाया मोदी की हत्या की साजिश का आरोप, मंत्री ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
नई दिल्ली , रविवार, 10 जून 2018 (15:05 IST)
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहरा रशीद ने एक सनसनीखेज ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस पर मोदी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा दिया। इस पर ने गडकरी ने शेहला रशीद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 
 
शेहला रशीद ने अपने ट्वीट में लिखा, आरएसएस और नितिन गडकरी पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं और वह बाद में इसके लिए मुसलमानों और वामपंथियों को दोषी बताएंगे। शेहला के इस ट्वीट के बाद तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की थी।
 
नितिन गडकरी ने जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला के इस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई और मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। शेहला के ट्वीट के जवाब में गडकरी ने लिखा कि मैं उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं, जिन्होंने मुझ पर पीएम मोदी को डराने के लिए हो रही हत्या की साजिश के मामले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।'
 
गडकरी की इस चेतावनी के बाद शेहला ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता व्यंगात्मक ट्वीट पर कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि 8 जून को पुणे पुलिस ने राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने साझा की ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदी की जानकारी, मानसून में मिलेगी बड़ी राहत