नागपुर (महाराष्ट्र)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हाल ही में 'एंजियोप्लास्टी' हुई है। उनके एक करीबी सहयोगी ने शनिवार को को यह जानकारी दी।
गडकरी के सहयोगी ने बताया कि सोमवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में उनकी 'एंजियोप्लास्टी' की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने गडकरी को फोन किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।(भाषा)