नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का दाम घटने के बावजूद कंपनियों ने कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। हालांकि आज बुधवार को लगातार 21वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और मुंबई में 120.51 रुपए लीटर बिक रहा है। डीलर्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 98 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है, लेकिन कंपनियां कीमतों में कटौती नहीं कर रहीं।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67, मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77, चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94, कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा। नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपए और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।