Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

मोदी का कोई विकल्प नहीं, 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : मौर्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
मेरठ , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (08:21 IST)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा अकेलेदम 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।
 
मौर्य ने कहा कि विरोधी दल गठबंधन बनाएं या महागठबंधन, 'मोदी-योगी जी का अश्वमेघ का घोड़ा रोके नहीं रुकेगा।' उप-मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण में प्रदेश सरकार की किसी भूमिका से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इसमें दो पक्षकार हैं और मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। सरकार बातचीत का कोई प्रयास नहीं कर रही है। अदालत का जो फैसला होगा, मान्य होगा।
 
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा निवेश आने वाला है और इससे सूबे में उद्योगों की बाढ़ आ जाएगी।
 
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि राज्य में अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी राज्य को अपराध मुक्त बनाने में वक्त लगेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने दिया इस्तीफा