Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग को मिली इतनी नकदी

हमें फॉलो करें नोटबंदी के बाद आयकर विभाग को मिली इतनी नकदी
, मंगलवार, 28 मार्च 2017 (22:25 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने 500 रुपए और 1,000 रुपए के बड़े नोटों को चलन से बाहर किए जाने के बाद तलाशी और जांच अभियानों में 600 करोड़ के नकदी और बहुमूल्य सामग्री जब्त की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने  राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर 10  जनवरी 2017 को समाप्त होने वाले दो माह की अवधि के दौरान 1,100 मामलों में आयकर विभाग ने तलाशी और जांच अभियान को चलाया और जिसके कारण नकदी और बहुमूल्य सामग्री बरामद हुई।
 
समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक खातों में संदिग्ध अधिक नकदी जमा की जांच के लिए 5,100 से भी अधिक नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि है इन कार्रवाइयों में 610 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और बहुमूल्य सामग्री बरामद की गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

200 रुपए में मिलेगा सालभर इंटरनेट