Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब WhatsApp Status लगाना होगा और भी मजेदार, आया कमाल का यह नया फीचर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब WhatsApp Status लगाना होगा और भी मजेदार, आया कमाल का यह नया फीचर...
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (10:35 IST)
WhatsApp की ओर से यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट जारी किए जाते हैं। ऐसा ही एक अपडेट WhatsApp Status को लेकर आया है, जिससे WhatsApp स्टेटस लगाना पहले से ज्यादा मजेदार हो जाएगा। नया वॉइस स्टेटस फीचर की टाइम लिमिट 30 सेकंड होगी। मतलब यूजर्स 30 सेकंड ड्यूरेशन वाले वॉइस नोट को स्टेट्स के तौर पर लगा पाएंगे।

खबरों के अनुसार, अब WhatsApp की तरफ से WhatsApp Voice Status फीचर लाया जा रहा है। जैसा कि नाम से मालूम चलता है कि इस फीचर आने के बाद बोलकर WhatsApp स्टेटस लगाया जा सकेगा। बाद में इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

अपकमिंग WhatsApp स्टेटस फीचर का स्क्रीनशॉट जारी हुआ, जिसमें माइक्रोफोन का आइकन देखा जा सकता है। इसमें इसी आइकन पर क्लिक करके यूजर्स अपने वॉइस नोट को रिकॉर्ड कर सकेंगे। दूसरी ओर स्टेटस रिएक्शन्स यूजर्स को अपने दोस्तों और करीबी संपर्कों से स्टेटस अपडेट का इंस्टेंट और आसान तरीका प्रदान करने की अनुमति देता है।

कंपनी ने 'प्राइवेट ऑडियंस सेलेक्टर', 'स्टेटस प्रोफाइल रिंग्स फॉर न्यू अपडेट्स' और 'लिंक प्रीव्यूज ऑन स्टेटस' सहित अन्य फीचर भी पेश किए। 'निजी ऑडियंस चयनकर्ता' के साथ, उपयोगकर्ता अपनी गोपनीयता सेटिंग्स को प्रति स्थिति अपडेट कर सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है Operation Dost, तुर्की में जिंदगी बचाने की जंग में सबसे पहले पहुंचा भारत