नई दिल्ली। देश का भविष्य कैसा हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भविष्य के कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। स्टार्टअप इंडिया के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के दौरान देश में उभरते स्टार्टअप्स की सराहना की।
नेशनल स्टार्टअप डे मनाने का ऐलान करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश के उन सभी स्टार्टअप्स को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूरदराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि स्टार्टअप 'न्यू इंडिया' का मुख्य आधार बनने वाले हैं। वर्ष 2013-14 में जहां 4 हजार पैटेंट्स को स्वीकृति मिली थी, वहीं पिछले वर्ष 28 हजार से ज्यादा पैटेंट्स ग्रांट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में जहां करीब 70 हजार ट्रेडमार्क रजिस्टर हुए थे, वहीं 2020-21 में ढाई लाख से ज्यादा ट्रेडमार्क्स रजिस्टर किए गए हैं। ऐसे ही वर्ष 2013-14 में जहां सिर्फ 4 हजार कॉपीराइट्स ग्रांट किए गए थे वहीं पिछले साल इनकी संख्या बढ़कर 16 हजार के भी पार हो गई।