Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Seema haider Part-2 : अब भारत की अंजू प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची पाकिस्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें anju
, सोमवार, 24 जुलाई 2023 (11:19 IST)
Seema haider like case : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भारत में बवाल है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इस मामले में एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाली एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर लाहौर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के एक नसरुल्ला नाम के युवक से उसके दोस्ती हुई और वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर लाहौर पहुंच गई।

उसने पति को फोन करके सिर्फ इतना ही बताया गया कि वह लाहौर में है और अपनी सहेली से मिलने आई है, तीन-चार दिन में वह वापस भारत आ जाएगी। लेकिन पाकिस्तान के मीडिया में भारत की इस महिला अंजू पत्नी अरविंद के पाकिस्तान पहुंचने की खबर प्रकाशित होने के बाद भिवाड़ी में भी हड़कंप मच गया कि आखिर दो बच्चों की मां बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान किस तरह पहुंच गई।

मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खरपुरा गांव के निवासी अरविंद की पत्नी अंजू तीन दिन पहले लाहौर पहुंच गई। आज बच्चों से जब वीडियो कॉल पर बात की कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिए लाहौर पहुंची है, तब इसके पति और परिवार को पता चला।

अंजू का परिवार क्रिश्चियन परिवार है और टपूकड़ा के टेरा ईजीलेस सोसाइटी में रहता है। वैसे तो अरविंद 2005 से भिवाड़ी में जॉब कर रहा है और इसकी शादी वर्ष 2007 में मध्यप्रदेश के गुना जिले की निवासी अंजू से हुई थी। अंजू भी भिवाड़ी के टपूकड़ा में  एक कंपनी में जॉब करती है।

उसके पति अरविंद ने बताया कि मुझे सिर्फ इतना पता चला है कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिए लाहौर गई है। जब उससे पूछा गया कि पाकिस्तान में नसरुल्ला नाम के व्यक्ति से मिलने गई है तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि वह पबजी खेलती है। अंजू ने पहले में ही पासपोर्ट बनवा लिया था। पासपोर्ट उसके पुराने पते से बना हुआ है। उसका परिवार दो साल से इस सोसाइटी में रह रहा है।

अरविंद को अंजू के लाहौर जाने की कोई भनक नहीं लगी और ना ही इस बात का घर में कोई जिक्र किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह कभी घर से बाहर नहीं गई थी। एक बार फरीदाबाद में अपने रिश्तेदार से मिलने गई थी। लेकिन अब जब सुना है कि वह पाकिस्तान में है तो अब इस संबंध में मैं क्या कह सकता हूं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी आ जाएगी। उसने बताया है कि तीन-चार दिन में भारत आ जाएगी।

अरविंद की 15 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए एक नया सिम खरीदा था जिसका नंबर भी उसने अपने पति को नहीं दिया। इस सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूछताछ कर रही है। आखिर उसका वीजा किसने तैयार कराया और वहां सोशल मीडिया के जरिए किससे उसकी दोस्ती हुई। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal/ agencies input
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSE: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरा