नई दिल्ली। अगर आप भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है, क्योंकि घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी पर इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रोक लगा दी है। अब से लोगों को हर साल सिर्फ 15 गैसे सिलेंडर ही मिलेंगे तथा 1 माह में 2 से अधिक की बुकिंग भी नहीं होगी।
पहले जहां लोग अपनी जरूरत के मुताबिक हर महीने गैस सिलेंडर की बुकिंग करते थे, वहीं अब इसकी बुकिंग की संख्या सीमित कर दी गई है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए नए नियमों के तहत अब से लोगों को हर साल सिर्फ 15 सिलेंडर ही दिए जाएंगे।
इसके अलावा गैस आईओेसी कंपनी ने यह भी बताया है कि ग्राहक 1 महीने में सिर्फ 2 ही सिलेंडर की बुकिंग कर पाएंगे। इस अपडेट से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी गैस कंपनी में जाकर संपर्क कर सकते हैं।