नई दिल्ली। टेलीविजन दर्शक जल्द ही सेट टॉप बॉक्स बदले बिना अपने डीटीएच या केबल सेवा प्रदाता को बदल सकेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने यह जानकारी दी।
शर्मा ने कहा, 'पिछले दो साल से हम सेट टॉप बाक्स को सभी डीटीएच अथवा केबल सेवाप्रदाताओं के बीच आंतरिक रूप से कार्य करने लायक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। समस्या का एक बड़ा हिस्सा सुलझ गया है। कुछ कारोबारी चुनौतियां बाकी हैं। हम इसे इस साल के अंत तक शुरू करना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा कि किसी उत्पाद में इंटरऑपरेबिलिटी का विचार बाद में नहीं आना चाहिए बल्कि उत्पाद की योजना बनाने के चरण में ही यह काम होना चाहिए।