Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिंदूरभरी मांग वाली नुसरत फिर कट्‍टरपंथियों के निशाने पर, अब 'जय जगन्नाथ'

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिंदूरभरी मांग वाली नुसरत फिर कट्‍टरपंथियों के निशाने पर, अब 'जय जगन्नाथ'
, गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (16:07 IST)
कोलकाता। पिछले दिनों मांग में सिंदूर भरकर संसद में पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां मुस्लिम कट्‍टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं। गुरुवार को जगन्नाथ यात्रा में शामिल हुईं नुसरत एक बार फिर निशाने पर हैं।
 
मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इस्कॉन पहुंची नुसरत ने यात्रा से पहले पूजा की और नारियल भी फोड़ा। साथ ही उन्‍होंने ममता के साथ भगवान जगन्नाथ का रथ भी खींचा। दोनों ने ही जय जगन्नाथ का भी उद्‍घोष किया।

निखिल जैन से हिन्दू परंपरा से शादी रचाने वाली नुसरत रथ खींचने के बाद फिर से मुस्लिम कट्‍टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं।
 
दरअसल, नुसरत का मंगलसूत्र पहनना, रथ खींचना और पूजा करना कट्‍टरपंथियों को रास नहीं आ रहा है। वे इसे गैर इस्लामी बता रहे हैं। पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से सांसद नुसरत ने फतवे पर कहा कि वे आधारहीन चीजों पर ध्यान नहीं देतीं।
webdunia
उन्होंने स्‍पष्‍ट किया कि मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्‍म से मुस्लिम हूं और आज भी मुस्लिम हूं। यह आस्‍था का मामला है। इसे आपको अपने अंदर से महसूस करना होता है न कि अपने दिमाग से। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : गेल का विकेट गिरने के बाद लेविस ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला