Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

संभल की मुस्लिम बस्ती में मंदिर से कब्जा हटाया, 46 साल बाद खुले ताले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Occupation removed from temple in Sambhal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (14:24 IST)
temple found in Muslim colony in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण ‍विरोधी मुहिम के दौरान एक मंदिर सामने आया। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बस्ती में मौजूद इस मंदिर का पिछले 46 वर्षों से ताला भी नहीं खुला था। इस मंदिर में हनुमान जी के साथ शिवलिंग भी मौजूद है। इस मंदिर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। 
 
मूर्तियों पर जमी थी धूल : जानकारी के मुताबिक संभल के खग्गू सराय इलाके में निकला यह मंदिर हनुमान जी प्राचीन मंदिर बताया जा रहा है। प्रशासन की टीम ने जब इस मंदिर को खोला तो मूर्तियों पर काफी धूल जमी हुई थी। यहां हनुमान जी के अलावा शिवलिंग और नंदी की भी मूर्ति है।
 
1978  से बंद था यह मंदिर : बताया जा रहा है कि 1978 के दंगे के बाद से यह मंदिर बंद बताया जा रहा है। दंगे के बाद यहां से हिन्दू आबादी पलायन कर गई थी। मंदिर के पुजारी भी यहां से चले गए। मंदिर मंदिर में भजन कीर्तन हुआ करता था। बाद में अतिक्रमण कर इस मंदिर को एक व्यकित ने अपने घर में मिला लिया। यहां एक कुआ था, जिसे पाट दिया गया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया 10 आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति, पुलिसकर्मी घायल