Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें odisha train accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 30 मार्च 2025 (14:33 IST)
Odisha Train accident : ओडिशा के कटक जिले में रविवार को कामाख्‍या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
 
पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में दिल्ली और असम के बीच चलने वाली कामाख्‍या एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं। 
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। हमने राहत कार्य शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ (केंद्रीय आपदा मोचन बल) तथा अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया है। एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हेल्पलाइन स्थापित की गई है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष