Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 27 March 2025
webdunia

'ओखी' चक्रवात से मृतकों का आंकड़ा हुआ 36

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'ओखी' चक्रवात से मृतकों का आंकड़ा हुआ 36
, गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (20:35 IST)
तिरुवनन्तपुरम। केरल तट के पास से गुरुवार सुबह तीन और शव बरामद किए जाने के बाद 'ओखी' चक्रवात से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 पर पहुंच गया। 96 लापता मछुआरों की तलाश के लिए राहत कार्य अब भी जारी है।
 
राज्य के निगरानी कक्ष से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तीन और शव बरामद होने के बाद चक्रवात के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया और 96 मछुआरों की तलाश अब भी जारी है।
 
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आज सुबह नौवहन प्रवर्तन इकाई ने अलप्पुजा के पास से एक शव बरामद किया और तटरक्षक जहाज वैभव ने अलप्पुजा-कोच्चि तट के पास से दो शव बरामद किए।
 
सूत्रों ने बताया कि कोझिकोड-कोच्चि तट के बीच उड़ान भर रहे नौसेना के एएन32 विमान ने आज सुबह 15 मछुआरों वाली एक नौका को देखा था, जिसके बाद नौसेना ने लक्षद्वीप के पास उस इलाके में एक डोर्नियर विमान और जहाज भेजा। इस बीच, कोझिकोड से लक्षद्वीप के बीच आज सुबह यात्री नौका सेवा शुरू कर दी गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्तर दो में अब होंगे दो पत्र