Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा पुराना संसद भवन

हमें फॉलो करें parliament
नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (20:55 IST)
Lok Sabha Speaker Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि पुराने संसद भवन को अब 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का कामकाज यहां नए भवन में स्थानांतरित हो गया है।
 
अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि अब लोकसभा की कार्यवाही में उपयोग किए जाने वाले 'सदन', 'लॉबी' और 'गैलरी' जैसे शब्द नई इमारत को संदर्भित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जिस भवन (पुराना भवन) में हम सुबह एकत्र हुए थे, उसे अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया था कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा जाना चाहिए।
 
हालांकि राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं माननीय सदस्यों को इंगित करना चाहता हूं कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा लोकसभा अध्यक्ष के साथ हुए मेरे विचार विमर्श के बाद, केंद्रीय कक्ष, अब से संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल के सीएम बोले, Nipah का प्रकोप नियंत्रण में, लेकिन खतरा अभी टला नहीं