नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि फिलहाल मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा कोई चारा नहीं है।
किसानों पर आधारित फिल्म 'प्रोजेक्ट मराठवाडा' के प्रचार के लिए आए ओमपुरी ने कहा कि मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि अब तक भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने अच्छा काम किया है लेकिन काम करने की गति काफी धीमी है।
मोदी जी को उनके राज्य से ही आने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से सीख लेकर कुछ कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात में हमारे पास मोदी जी की गोद में बैठने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है, बाकी 'गोद' हमने देख लिए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए ओमपुरी ने कहा कि वह अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन उन्हें गांधी की उम्र और तजुर्बें को देखना चाहिए, वह जो बोलते है जिस तरह बोलते उसे सुनना चाहिए, श्रीमती गांधी ने देश को बेवकूफ समझ रखा है क्या?
उन्होंने कहा कि मुखर्जी काफी अनुभवी, जानकार और प्रभावशाली नेता है जो लंबे समय तक कांग्रेस से जुडे रहे लेकिन बेटे को आगे करने के लिए गांधी ने उन्हें राष्ट्रपति बना कर किनारे कर दिया। कांग्रेस में और भी कई अच्छे नेता है लेकिन उन्हें आगे नही आने दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि अतीत में कांग्रेस ने देश के लिए जो काम किया है उसे कोई नकार नहीं सकता लेकिन मौजूदा समय में कांग्रेस कोई विकल्प नहीं हैं।