Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओम प्रकाश राजभर सीएम योगी से नाराज, अमित शाह ने बुलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Omprakash Rajbhar
लखनऊ , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (08:39 IST)
लखनऊ। योगी सरकार से नाराज चल रहे उत्तर प्रदेश के पिछड़ा कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली बुला लिया है। राजभर ने बताया कि उनकी शाह से दोपहर बाद मुलाकात संभावित है।
 
गौरतलब है कि राजभर अपनी ही सरकार से नाराज है। उन्होंने योगी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित भव्य समारोह का बहिष्कार किया था। उन्होंने 23 मार्च को राज्यसभा की दस सीटों पर यहां हो रहे चुनाव में शाह से बात किए बगैर मतदान नहीं करने की घोषणा की थी।
 
भाजपा के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सुभासपा भी शामिल है। उसके चार विधायक हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जुमा के करीबी गुप्ता को बड़ा झटका, विमान परिचालन पर लगी रोक