Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (00:24 IST)
Air travel threat case : देशभर में शनिवार को 33 उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली। 13 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने झूठी धमकियां मिली हैं। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एक उड़ान के लिए धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, 13 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने झूठी धमकियां मिली हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं।
 
धमकियों के बीच, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा कि वे उचित सावधानी बरतें और आईटी नियमों के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर गलत सूचना तक पहुंच को तुरंत हटाएं। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा के 11-11 उड़ानों को शनिवार को धमकियां मिलीं।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर उसकी कई उड़ानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। प्रवक्ता ने बताया, निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया और नियामक अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से अनुपालन किया गया।
 
ईमेल के जरिए उड़ानों के लिए धमकीभरे संदेश भेजने का आरोपी गिरफ्तार : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक उड़ान के लिए धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तम नगर के निवासी शुभम उपाध्याय ने टीवी पर इस तरह की खबरें देखीं और फिर ध्यान आकर्षित करने के लिए दो धमकीभरे संदेश पोस्ट किए।
 
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि 26 और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को आईजीआई हवाई अड्डे को एक ईमेल अकाउंट से बम रखे होने के संबंध में दो धमकीभरे संदेश भेजे गए। उन्होंने कहा, तत्काल कार्रवाई की गई और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया, लेकिन धमकी अफवाह साबित हुईं।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और जांच के दौरान पता चला कि ये संदेश उपाध्याय के नाम से बने एक खाते से भेजे गए थे। खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर, उपाध्याय को पकड़कर पूछताछ की गई। वह 12वीं तक की पढ़ाई कर चुका है और बेरोजगार है।
 
गुजरात के राजकोट में 10 होटलों में बम की धमकी : गुजरात के राजकोट शहर के कम से कम 10 होटलों में शनिवार को बम होने की धमकी अफवाह निकली। विशेष अभियान समूह (एसओजी) के पुलिस निरीक्षक एसएम जडेजा ने बताया कि होटलों को दोपहर करीब 12:45 बजे ईमेल प्राप्त हुए, जिसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ इन परिसरों की गहन तलाशी ली।
 
उन्होंने कहा कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने अपना नाम कान डेन बताते हुए दावा किया है कि उसने 10 होटलों में बम लगाए हैं तथा कुछ ही घंटों में ये बम फट जाएंगे। हालांकि जडेजा ने बताया कि करीब पांच घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
ईमेल में कहा गया था, मैंने आपके होटल के हर स्थान पर बम रख दिए हैं। कुछ ही घंटों में बम फट जाएंगे। आज कई निर्दोष लोगों की जान चली जाएगी। जल्दी से होटल खाली कर दो। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...