Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शक्ति परीक्षण से पहले पर्रिकर को एक और निर्दलीय का समर्थन

हमें फॉलो करें शक्ति परीक्षण से पहले पर्रिकर को एक और निर्दलीय का समर्थन
पणजी , बुधवार, 15 मार्च 2017 (07:30 IST)
पणजी। गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से उच्चतम न्यायालय द्वारा मंगलवार को बहुमत साबित करने के लिए कहे जाने के बाद एक और निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन सरकार का समर्थन किया। इससे सत्तापक्ष के कुल विधायकों की संख्या 22 हो गई।
 
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले दो दिनों से इसे लेकर अटकल थी कि क्या भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा है और आज हमारे पास 22 विधायक हैं।'
 
एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा कि एक और निर्दलीय विधायक ने सरकार का समर्थन किया है और अब उनके पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 22 विधायक हो गए हैं। निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे और गोविंद गावडे पहले ही भाजपा नीत सरकार का समर्थन कर चुके हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव परिणाम के बाद EVM पर मचा घमासान जारी...