Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑनलाइन फार्मा कंपनियों को बड़ी राहत, अदालत ने पाबंदी पर लगाई रोक

हमें फॉलो करें ऑनलाइन फार्मा कंपनियों को बड़ी राहत, अदालत ने पाबंदी पर लगाई रोक
चेन्नई , बुधवार, 2 जनवरी 2019 (23:09 IST)
चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को अगले आदेश तक एक न्यायाधीश के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर पाबंदी लगाई गई थी। अदालत ने कहा कि अगर यह पाबंदी अचानक लगाई जाएगी तो मरीजों को दिक्कतें होंगी।
 
न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन और न्यायमूर्ति पी राजामणिकम की पीठ ने अंतरिम रोक लगाते हुए दवाओं की ऑनलाइन बिक्री में शामिल कारोबारियों द्वारा दायर याचिकाओं का अनुरोध स्वीकार किया। पीठ ने याचिकाओं पर 21 दिसंबर को आदेश सुरक्षित रखा था।
 
न्यायमूर्ति पुष्प सत्यनारायणन ने 17 दिसंबर को अपने आदेश में कहा था कि जब तक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन 31 जनवरी तक गजट में प्रस्तावित दवा एवं कास्मेटिक संशोधन नियम 2018 को अधिसूचित नहीं करता, दवाओं की आनलाइन बिक्री पर पाबंदी रहेगी। 
 
यह आदेश तमिलनाडु कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की याचिका पर आया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए नेटमेड्स मार्केटप्लेस लिमिटेड सहित अन्य याचिकाकर्ताओं ने अपील दायर करके एक न्यायाधीश के आदेश पर रोक की मांग की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेल प्लेड सर, आप जहां भी हैं और सिखाते रहें : तेंदुलकर