Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Operation Chakra : साइबर अपराध के खिलाफ CBI का 'ऑपरेशन चक्र' : दिल्ली, पंजाब सहित 18 राज्यों में 115 स्थानों पर छापेमारी

हमें फॉलो करें Operation Chakra : साइबर अपराध के खिलाफ CBI का 'ऑपरेशन चक्र' : दिल्ली, पंजाब सहित 18 राज्यों में 115 स्थानों पर छापेमारी
, बुधवार, 5 अक्टूबर 2022 (07:47 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने वित्तीय अपराधों में संलिप्त साइबर अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को ‘ऑपरेशन चक्र’ (Operation Chakra) शुरू किया। इसके तहत उसने कई राज्यों में 115 स्थानों की तलाशी ली। देश में पिछले दिनों साइबर क्राइम के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें विदेशी नागरिकों के साथ भी धोखाधड़ी की गई है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इंटरनेट के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी में संलग्न लोगों के विरुद्ध 11 मामले दर्ज किए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 87 स्थानों की तलाशी ली और 28 स्थानों पर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने तलाशी ली।
 
शुरुआती सूचना के मुताबिक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 4, दिल्ली में 5, चंडीगढ़ में तीन तथा पंजाब, कर्नाटक और असम में से प्रत्येक में 2 स्थानों पर तलाशी ली गई। 
 
अमेरिकों नागरिकों को बनाया था निशाना : पुणे और अहमदाबाद में दो कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है, जिन्होंने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अमेरिका के ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन’ (एफबीआई) को कार्रवाई की सूचना दी है।
 
राजस्थान में एक स्थान पर ली गई तलाशी में सीबीआई ने 1.5 करोड़ रुपए नकद और डेढ़ किलोग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल, एफबीआई, रॉयल कनाडियन माउंटेन पुलिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस से मिली जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड़ के पौड़ी गढ़वाल में सड़क हादसा, 25 लोगों की मौत, 21 को बचाया