Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑपेरशन सिन्दूर से पहले भारतीय सेना का संस्कृत ट्वीट: "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः", जानिए अर्थ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Revenge of Pahalgam attack

WD Feature Desk

, बुधवार, 7 मई 2025 (11:53 IST)
Operation Sindoor: मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने मूलत: आतंकवा‍दी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इस हमले में 90 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।  भारत ने दावा किया है कि सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया और 90 आतंकवादियों को मार गिराया। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।

थल सेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फोर्मेशन के एक्स हेंडल से सेना ने रात 1:28 बजे 64 सेकंड का एक वीडियों पोस्ट किया, जिस पर लिखा था “प्रहराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”. यह संक्षिप्त लेकिन शक्तिशाली संदेश तुरंत ही ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा और इसने कई लोगों को इसके अर्थ और महत्व के बारे में जानने के लिए उत्सुक कर दिया। आइए, इस ट्वीट के प्रत्येक शब्द का अर्थ समझते हैं:

• प्रहाराय (Prahaaraya): यह शब्द 'प्रहार' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'आक्रमण करना', 'प्रहार करना', या 'चोट करना'। 'प्रहाराय' चतुर्थी विभक्ति (चतुर्थी विभक्ति) का एकवचन रूप है, जिसका अर्थ होता है 'प्रहार के लिए', 'आक्रमण के लिए', या 'चोट करने के लिए'। इस संदर्भ में, यह शत्रु पर निर्णायक कार्रवाई करने की तैयारी को दर्शाता है।

• सन्निहिताः (Sannihitaah): यह शब्द 'सन्निहित' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'तैयार', 'उपस्थित', 'निकट', या 'आसन्न'। 'सन्निहिताः' प्रथमा विभक्ति (प्रथमा विभक्ति) का बहुवचन रूप है, जो 'तैयार हैं' या 'उपस्थित हैं' का भाव व्यक्त करता है। इस संदर्भ में, यह सेना की हर चुनौती का सामना करने के लिए तत्परता को दर्शाता है।

• जयाय (Jayaaya): यह शब्द 'जय' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'विजय', 'जीत', या 'सफलता'। 'जयाय' चतुर्थी विभक्ति (चतुर्थी विभक्ति) का एकवचन रूप है, जिसका अर्थ होता है 'विजय के लिए', 'जीत के लिए', या 'सफलता के लिए'। यह सेना के अंतिम लक्ष्य - विजय प्राप्त करने - की ओर इंगित करता है।

• प्रशिक्षिताः (Prashikshitaah): यह शब्द 'प्रशिक्षित' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'ट्रेन किया हुआ', 'अभ्यस्त', या 'कुशल'। 'प्रशिक्षिताः' प्रथमा विभक्ति (प्रथमा विभक्ति) का बहुवचन रूप है, जो 'प्रशिक्षित हैं' या 'कुशल हैं' का भाव व्यक्त करता है। यह सेना के कठोर प्रशिक्षण और युद्ध कौशल में दक्षता को दर्शाता है।

इस पूरे ट्वीट का अर्थ है:
"प्रहार के लिए तैयार, विजय के लिए प्रशिक्षित।"


यह छोटा सा वाक्य भारतीय सेना के जज्बे, तैयारी और लक्ष्य को अत्यंत प्रभावी ढंग से व्यक्त करता है। यह दर्शाता है कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उसका एकमात्र लक्ष्य विजय प्राप्त करना है। उनका कठोर प्रशिक्षण उन्हें इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। सेना तीन प्रमुख आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

मुरीदके में लश्कर ए तैयबा का ठिकाना और सियालकोट में हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकाने को तबाह कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि सेना ने जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को भी तबाह कर दिया है।
ALSO READ: महिला सैन्य अधिकारियों ने बताया पाकिस्तान में कहां, कैसे और किन जगहों पर किया हमला

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैश सरगना मसूद अजहर के 14 परिजन हलाक, भारत की कार्रवाई में बेटे हुजैफा की भी मौत