Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Operation Sindoor से बढ़ा तेजप्रताप यादव का जोश, देश के लिए देना चाहते हैं जान, बोले मैं भी पायलट...

Advertiesment
हमें फॉलो करें tejpratap yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 मई 2025 (11:33 IST)
Operation Sindoor : बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ऑपरेशन सिंदूर के बाद पायलट के रूप में देश सेवा की इच्छा जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। ALSO READ: क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुंगा।
 
इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि भाई साहब हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, किसने आप को पायलट बना दिया ?? पायलट प्लेन चलाता है भैसिया नहीं और आप पे भैस चलाना ही सूट करता है!
 
एक अन्य पोस्ट में तेज प्रताप ने कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
 
उन्होंने कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।
 
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 स्थानों पर आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया था। इस सैन्य ऑपरेशन से पाकिस्तान बौखला गया है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, सायरन की आवाजें बढ़ा रही दहशत