नोट बंदी के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार की यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। यह काले धन से आजाद की जंग है। इस लड़ाई में जनता सरकार के साथ है। हालांकि इस मामले में विपक्ष से भी समर्थन की उम्मीद थी लेकिन उनके चेहरे पर से नकाब उतर गया है। विपक्ष भ्रष्टाचार और कालेधन के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
श्रीकांत ने कहा कि देश की जनता नोट बंदी के फैसले पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, लेकिन विपक्ष भ्रष्टाचारियों और काले धन वालों के साथ है। देश की जनता दिक्कतों के बावजूद भाजपा के साथ है, लोगों को नए नोट भी मिल रहे हैं।
मुलायम सिंह और बहन मायावती और मोहलत मांग रहे हैं इससे ही पता चलता है कि उनकी मंशा क्या है। अखिलेश यादव को काले धन की चिंता है। अखिलेश यादव को परिवार के काले धन की चिंता सता रही है।
उत्तर प्रदेश में इस आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक से सबसे ज्यादा मुलायम, मायावती और अजित सिंह परेशान हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ ओछे आरोप लगाए हैं। यह बहुत निचले स्तर की राजनीति है और हम इसकी निंदा करते हैं। तथ्य यह है कि उन्होंने बसपा के टिकट बेचकर करोड़ों रुपए इकट्ठा किए हैं और अब वे सारे रुपए कूड़ा हो गए हैं। वह कुंठित हैं और तर्कहीन आरोप लगा रही हैं।