Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विपक्ष का सवाल, लोकसभा से क्यों सस्पेंड हुए अधीर रंजन चौधरी?

हमें फॉलो करें adhir ranjan chowdhury
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (11:43 IST)
Adir Ranjan Chowdhury suspension : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी नेताओं ने सवाल किया कि चौधरी को लोकसभा से क्यों निलंबित किया गया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस सत्र में बहुत से लोगों को सस्पेंड किया गया। अधीर रंजन चौधरी को भी निलंबित किया गया। उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा। नीरव का अर्थ है शांत, मौन। आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?
 
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अधीर रंजन चौधरी का निलंबन संसद में तानाशाही और संख्या का दुरुपयोग बताया।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सांसद फारूक अब्दुल्ला ने चौधरी के निलबंन पर कहा कि मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया। 
 
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने उन्हें (अधीर रंजन चौधरी) उसी समय कहा कि माफी मांगें और खेद व्यक्त करें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया...यह फैसला करना स्पीकर पर निर्भर करता है। इधर स्पीकर ने भी कहा कि अधीर रंजन चौधरी का बर्ताव सदन के अनुरूप नहीं था।
 
उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट आती है तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे। सस्पेंड होने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे वॉकआउट करना पड़ा क्योंकि मणिपुर के मुद्दे पर आज भी पीएम 'नीरव' ही बने रहे हैं तो मैंने सोचा कि नए 'नीरव मोदी' को देखने का क्या फायदा?
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mumbai Share bazaar: शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी में आई गिरावट