Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा स्पीकर के चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में विपक्ष

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lok Sabha Elections 2024
नई दिल्ली , शनिवार, 15 जून 2024 (19:26 IST)
Lok Sabha Speakers election   : एनडीए (NDA) गठबंधन सत्ता में आ चुका है। अब संसद में नए सांसदों का शपथ लेना और लोकसभा स्पीकर का चयन बाकी है। लोकसभा स्पीकर का पद संसद में बेहद अहम होता है। इसी वजह से सभी दल चाहते हैं कि लोकसभा में स्पीकर उनकी पार्टी का हो। इस बीच इंडिया गठबंधन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।
एनडीए की सरकार बनने से पहले खबरें आई थीं कि तेुलुगुदेशम पार्टी अपने दल के किसी नेता को लोकसभा स्पीकर बनाना चाहती है। इस बीच मीडिया में खबरें है कि इंडिया गठबंधन स्पीकर चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है। अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है तो वे स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। 
 
26 जून को नया अध्यक्ष : लोकसभा 26 जून को अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। सदन के सदस्य उम्मीदवारों के समर्थन में प्रस्ताव के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक नोटिस दे सकते हैं। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अठारहवीं लोकसभा की पहली बैठक 24 जून को होगी और सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।
लोकसभा की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अध्यक्ष के चुनाव के लिए तय तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से पहले कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य सदस्य के समर्थन में प्रस्ताव के लिए महासचिव को लिखित रूप से नोटिस दे सकता है। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में गंगा का जल स्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर