Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के पास सबसे ज्‍यादा महिला वर्कफोर्स, एयर इंडिया के कुल 1825 पायलटों में से 15 फीसदी महिला पायलेट

हमें फॉलो करें भारत के पास सबसे ज्‍यादा महिला वर्कफोर्स, एयर इंडिया के कुल 1825 पायलटों में से 15 फीसदी महिला पायलेट
, गुरुवार, 9 मार्च 2023 (17:13 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए एयर इंडिया के साथ-साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया ने 1 मार्च से महिला‍ दिवस तक 90 से अधिक उन उड़ानों का संचालन किया, जिसमें चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं हैं।

एयर इंडिया ने बताया कि ''90' की संख्या को टाटा ग्रुप की पहली कमर्शियल फ्लाइट की 90वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए चुना गया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि उनके कुल 1825 पायलटों में से 15 फीसदी महिला पायलट हैं।

एयर इंडिया ने महिला चालक दल की 40 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरीं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गल्फ रूट पर जाने वाली 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरीं तो वहीं एयर एशिया ने भारत की सीमा में ही 40 उड़ानें भरीं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के पास कुल 97 महिला पायलेट हैं। एयर इंडिया का दावा है कि उनकी एयरलाइन के पास सबसे अधिक महिला पायलेट का वर्कफोर्स है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया के वर्कफोर्स में महिलाओं का 40 फीसदी योगदान है। कुल 1825 पायलेटों में से महिला पायलेट की संख्या 275 हैं।
D
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए महिला दिवस की बधाई  देते हुए लिखा कि हम सशक्त, सा‍हसी और कभी न रुकने वाली महिलाओं को सैलिब्रेट करते हैं, आप इसी तरह सभी को प्रेरित करती रहें।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह का कहना है कि हम बराबरी से अपने कर्मचारियों की संख्या में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमें गर्व है कि हमारे वर्कफोर्स में महिलाएं अहम पद पर हैं, जहां पहले पारं‍परिक तौर पर केवल पुरुषों का ही दबदबा बना हुआ था।

एयर इंडिया के सीईओ विल्सन कैंपबैल ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा ‍महिला कमर्शियल पायलेट हैं। भारत की महिलाएं बढ़-चढ़कर एविएशन को अपने करियर के रूप में चुन रही हैं। हमारा लक्ष्य वर्कफोर्स में जेंडर इक्वेलिटी को प्राप्त करना है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : सिगरेट पीने से कोरोनावायरस का कितना खतरा? नॉन स्मोकर्स कितने सेफ? 6 राज्यों में AIIMS की स्टडी में सामने आए डराने वाले फैक्ट