Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7000 से अधिक नौसेना कर्मियों ने INS पर किया योग का प्रदर्शन

हमें फॉलो करें 7000 से अधिक नौसेना कर्मियों ने INS पर किया योग का प्रदर्शन
मुंबई , बुधवार, 21 जून 2023 (23:36 IST)
International Yoga Day : 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई-23) के अवसर पर 'ओशन रिंग ऑफ़ योगा' और 'योगा फ्रॉम आर्कटिक टू अंटार्कटिका' थीम के तहत पश्चिमी नौसेना कमान की इकाइयों द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा घोषित सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के अनुसार प्रात: 7 से 8.30 बजे तक योग शिविर आयोजित किए गए।

कुल 7000 से अधिक नौसेना कर्मियों और रक्षा नागरिकों (परिवार के सदस्यों सहित) ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में भाग लिया जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में स्थित नौसेना इकाइयां शामिल थीं। नौसेना कर्मियों द्वारा गहरे समुद्र में नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों पर और पांच विदेशी बंदरगाहों पर बड़े उत्साह के साथ और निर्धारित विषय के अनुसार योग के लाभों को प्रदर्शित करते हुए योग का आयोजन किया गया।

दुनिया के सबसे पुराने संगठित योग केंद्रों में से एक 'द योगा इंस्टीट्यूट' ने मुंबई में नेवल डॉकयार्ड में आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस मोरमुगाओ पर योग सत्र आयोजित किया जिसमें पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी वाईस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मुख्य अतिथि थे। नौसैनिकों और उनके परिवारों के लिए कोलाबा के नेवी नगर में और कमान के नेवी चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों के लिए भी विशेष योग सत्र आयोजित किए गए ताकि युवा पीढ़ी में योग की भावना पैदा की जा सके।

आज के अंतिम आयोजन से पहले प्रमुख योग संस्थानों 'कैवल्यधाम' और 'हार्टफुलनेस' ने दक्षिण मुंबई में क्रमशः 07-09 जून 23 और 15-17 जून 23 को नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों के लिए योग कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

इसके अलावा पतंजलि समिति, आर्ट ऑफ़ लिविंग और भारत स्वाभिमान (एनवाईएएस) के प्रमाणित योग प्रशिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योग शिविर आयोजित किए गए जिसमें नौसेना डॉकयार्ड, आवासीय क्षेत्र और मरीन ड्राइव शामिल थे।

इस अवसर का जश्न मनाने के लिए प्रमुख नौसैनिक भवनों को रोशन किया गया था और आईडीवाई-23 से पहले के सप्ताहों में योग जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार/व्याख्यान/प्रश्नोत्तरी/निबंध और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया था।

पश्चिमी नौसेना कमान ने हमेशा अधिकारियों और नौसेनिकों को खेल, रोमांच और शारीरिक फिटनेस गतिविधियों में आगे बढ़ने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है। बार-बार नौसैनिकों ने चुनौतियों का सामना किया है और सेवा और राष्ट्र के लिए गौरव हासिल किया है।

हमारी समय-परीक्षित परंपराओं का पालन करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुधार गतिविधि के रूप में योग का दैनिक आधार पर जहाजों और प्रतिष्ठानों पर अभ्यास किया जा रहा है। इसके अलावा सेवा कर्मियों और परिवारों के लिए अक्सर नौसेना आवासीय क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं।
फोटो सौजन्‍य : रूना आशीष

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने लद्दाख में 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर कर रखा है कब्जा, उद्धव ठाकरे की पार्टी का मोदी सरकार पर निशाना