Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संदिग्ध आईएस आतंकियों की मदद करेंगे ओवैसी

हमें फॉलो करें संदिग्ध आईएस आतंकियों की मदद करेंगे ओवैसी
हैदराबाद , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (08:02 IST)
हैदराबाद। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उन युवकों को विधिक मदद मुहैया कराएगी जिन्हें एनआईए ने आईएसआईएस के कथित माड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओवैसी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती।
 
ओवैसी ने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और दावा किया कि वे बेगुनाह हैं। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ अधिवक्ता से उन्हें विधिक सहायता मुहैया कराने के लिए कहा।
 
उन्होंने यहां मक्का मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल ये लड़के यदि दोषी नहीं पाये गए तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। यदि कोई भारत पर हमला करता है तो हम सामने खड़े होंगे।'
 
उन्होंने यह भी कहा कि क्या एनआईए यह लिखित में दे सकता है कि वह संदिग्धों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित करेगा यदि युवक दोषी नहीं पाए गए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ढाका के रेस्तरां में आतंकी, दो पुलिसकर्मियों की मौत, 20 बंधक...