Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चिदंबरम का अमित शाह पर निशाना, 'नस्लीय संहार' पर चर्चा करना सांसदों का कर्तव्य

हमें फॉलो करें Amit Shah_P. Chidambaram
नई दिल्ली , गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (22:49 IST)
P. Chidambaram targets Amit Shah : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नस्लीय संहार' के मुद्दे पर चर्चा करना हर नागरिक का कर्तव्य है और अफसोस की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 100 दिनों में मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं मिला।
 
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को मणिपुर के कुकी और मैतेयी समुदायों से बातचीत करने का आग्रह किया। उनकी अपील पर लोकसभा ने एक प्रस्ताव भी पारित किया। शाह ने विपक्षी सदस्यों से राज्य में जातीय हिंसा के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया।
 
उनकी इस इस टिप्पणी पर चिदंबरम ने कहा, नस्लीय संहार शर्मनाक है। इसे माननीय गृहमंत्री ने स्वीकार किया। यह उनकी निगरानी में हुआ।चिदंबरम के अनुसार, गृहमंत्री का यह भी कहना था कि यह 'अधिक शर्मनाक' है कि इस पर राजनीति हो रही है। उनकी यह बात गलत है।
 
चिदंबरम ने कहा, नस्लीय संहार का मुद्दा उठाना और उस पर बहस करना हर नागरिक का कर्तव्य है, खासकर राजनीतिक नेताओं और सांसदों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, अफसोस की बात यह है कि माननीय प्रधानमंत्री को पिछले 100 दिनों में मणिपुर जाने का समय नहीं मिला है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी का राहुल पर तीखा प्रहार, बोले- कुछ लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे