Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pahalgam Terror Attack : भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, सिंधु जल समझौता खत्म, सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, सीसीएस की बैठक में बड़े फैसले

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार बड़ा फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें jammu Kashmir attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (21:09 IST)
नई दिल्ली। पहलगाम हमले पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इसमें सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 
पाकिस्तानियों का वीजा रद्द।
सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता खत्म।
पूरी दुनिया भारत के साथ है। 
अटारी चेक पोस्ट को बंद किया गया।
webdunia


क्या लिए गए बड़े फैसले 
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं करता तब तक तत्काल प्रभाव से सिंधु जल संधि स्थगित रहेगा। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया।

भारत में सभी पाकिस्तानी सैन्य अताशे अवांछित घोषित। भारत उन लोगों की तलाश में लगातार डटा रहेगा जिन्होंने आतंकवादी कृत्य किए हैं या उन्हें संभव बनाने की साजिश रची है। सीसीएस ने निश्चय किया कि पहलगाम हमले के हमलावरों को न्याय के शिकंजे में लाया जायेगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जायेगा। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, सभी बलों को उच्च सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। पाकिस्तान के सैन्य अताशे के पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का वक्त है: 

पहलगाम आतंकी हमले मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास में CCS की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बैठक खत्म होने का बाद पीएम मोदी ने कहा कि आंतकवादी हमले के बाद अहम बैठक की। Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद दंगों में कितने घर हुए तबाह, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सरकार ने बनाया यह प्‍लान