Pahalgam Terror Attack : भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, सिंधु जल समझौता खत्म, सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, सीसीएस की बैठक में बड़े फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार बड़ा फैसला
नई दिल्ली। पहलगाम हमले पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि
पाकिस्तानियों का वीजा रद्द।
सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता खत्म।
पूरी दुनिया भारत के साथ है।
अटारी चेक पोस्ट को बंद किया गया।
क्या लिए गए बड़े फैसले
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं करता तब तक तत्काल प्रभाव से सिंधु जल संधि स्थगित रहेगा। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया।
भारत में सभी पाकिस्तानी सैन्य अताशे अवांछित घोषित। भारत उन लोगों की तलाश में लगातार डटा रहेगा जिन्होंने आतंकवादी कृत्य किए हैं या उन्हें संभव बनाने की साजिश रची है। सीसीएस ने निश्चय किया कि पहलगाम हमले के हमलावरों को न्याय के शिकंजे में लाया जायेगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जायेगा। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, सभी बलों को उच्च सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। पाकिस्तान के सैन्य अताशे के पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का वक्त है:
पहलगाम आतंकी हमले मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास में CCS की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बैठक खत्म होने का बाद पीएम मोदी ने कहा कि आंतकवादी हमले के बाद अहम बैठक की। Edited by: Sudhir Sharma