Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय पॉर्टर का सिर काटकर ले गए पाकिस्तानी BAT, सेना प्रमुख बोले- सैन्य अंदाज में लेंगे बदला

हमें फॉलो करें भारतीय पॉर्टर का सिर काटकर ले गए पाकिस्तानी BAT, सेना प्रमुख बोले- सैन्य अंदाज में लेंगे बदला
, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (22:41 IST)
जम्मू। पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) द्वारा सीमा पर दो पॉर्टरों की हत्या और एक का सिर काटकर ले जाने की घटना पर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि इसका जवाब सैन्य अंदाज में दिया जाएगा।
 
पाकिस्तान द्वारा यह हत्या किए जाने के बारे में पूछे जाने पर थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शनिवार को कहा कि पेशेवर सेनाएं इस तरह के बर्बर कृत्य का सहारा नहीं लेती और इस तरह की स्थिति में उनके साथ एक सैन्य तरीके से उपयुक्त रूप से निपटा जाएगा।
 
एक रक्षा प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि पाकिस्तानी थल सेना द्वारा एक मोर्टार का गोला दागे जाने पर गुलपुर सेक्टर के कसालियन गांव के दोनों बाशिंदें, असलम और अलताफ हुसैन (23) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हमला सेना के कुलियों के समूह को निशाना बना कर किया गया था जो शुक्रवार को एलओसी के पास स्थित अग्रिम इलाके में सैनिकों के लिए सामान लेकर जा रहे थे।
 
हालांकि, अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि एक कुली के शव में सिर नहीं है और समझा जा रहा है कि उसे बीएटी अपने साथ ले गया।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि असलम का शव जब पुलिस को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सौंपा गया तब वह बगैर सिर का था। दोनों कुलियों का शव उनके परिवार को सौंपा गया है तथा उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम उनके गांव में किया गया।
 
उन्होंने बताया कि घायल कुलियों मोहम्मद सलीम (24), मोहम्मद शौकत (28) और नवाज अहमद (35) का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
सेना दिवस पर दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में जनरल नरवणे ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम इस तरह की स्थिति से एक सैन्य तरीके से उपयुक्त रूप से निपटेंगे। उन्होंने कहा कि थल सेना एलओसी पर खुद को सर्वाधिक पेशेवर और नैतिक तरीके से संचालित करती है। पेशेवर सेनाएं कभी इस तरह के बर्बर कृत्य का सहारा नहीं लेती।
 
विपक्षी कांग्रेस ने इन हत्याओं की कड़ी निंदा की है और सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान की बर्बरता पर ‘चुप’ क्यों हैं?
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'पाक के वहशीपन पर मोदी सरकार चुप क्यों? पाकिस्तानी सैनिक एक कुली का सिर काट ले गए, दो शहीद। और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री मौन है! मीडिया के साथी भी चुप हैं।' उन्होंने सवाल किया, 'क्या शहादतों की खबरें सरकारें देखकर चलाई जाती हैं? पाक की कायराना हरकतों पर मुंहतोड़ जवाब कब? 1 के बदले 10 सर कब?'
 
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रवींदर शर्मा ने लगातार दुस्साहस एवं शरारत के लिए पकिस्तान की आलोचना की तथा एक मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।
 
शर्मा ने यहां एक बयान में कहा कि जब संप्रग सत्ता में था, तब पाक द्वारा इस तरह की दो अमानवीय हरकतें (जवानों के सिर कलम करने के) किए जाने पर भाजपा ने सवाल किए थे और नरेंद्र मोदी ने उसे कमजोर सरकार करार दिया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुजारा 50 प्रथम श्रेणी शतक जड़ने वाले एलीट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए